शिक्षा ही सफलता का एकमात्र मूलमंत्र: राम गोपाल यादव
सेंट वी एस पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम…
- स्कूल के वार्षिक उत्सव में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद
- देश भक्ति गीत, मिक्स सॉन्ग डांस पर खूब बजी तालियां
(राम किशोर बघेल)
एत्मादपुर (आगरा)। कस्बे के पालकी रिसोर्ट मैरिज होम स्थित सेंट वी एस कान्वेंट का प्रथम वार्षिक उत्सव छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने फीता काटकर किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि शिक्षा ही सफलता का एकमात्र मूल मंत्र है। जिससे समुचित आम जनमानस में प्रकाश के दीप जले रहेंगे। अभिभावक बच्चों पर दबाव भारी पढ़ाई करने पर जोर न डालें। उनकी पढ़ाई की रूचि के आधार पर ही स्कूल कॉलेज में दाखिला कराएं। बच्चों के ऊपर दबाव से उनके मानसिक संतुलन ख़राब हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व सामाजिक सुधार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम अपराध तथा मोबाइल फोन से बच्चों को दूर रखने आदि पर लोगों को जागरूक किया।
सेंट वी एस कान्वेंट स्कूल के चेयरमेन महाराज सिंह धनगर ने कहा कि कस्बे में बच्चों की सुसर्जित सुविधाओं से युक्त एकमात्र सेंट वी एस कॉन्वेंट स्कूल विगत एक वर्ष से संचालित है। जिसकी दूसरी शाखा आगरा शहर के अंदर कई बर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एत्मादपुर कस्बे में शिक्षा व जानकारी के अभाव के कारण अभिभावक अच्छे स्कूलों में दाखिला नहीं करा पाते हैं। यही वजह है कि बच्चे उच्च कोटि की शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने समारोह में आए आगुंतकों का सह-सम्मान किया।
स्कूल के बाईस चेयरमैन राजेश धनगर ने बताया कि सेंट वी एस कॉन्वेंट स्कूल मैं विगत एक वर्ष से बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। प्रत्येक महीने में एक बार अभिभावकों का बच्चों के साथ प्रेजेंटेशन कराया जाता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर फोकस किया जा सके। बच्चों को पढ़ाई के प्रति सजग रखना ही सेंट वी एस कान्वेंट स्कूल की प्राथमिकता में है।
www.kalamkeyodha.com