कलम के योद्धा का असर… एत्मादपुर ब्लाॅक में गेट का 13 माह से था इंतजार, खबर-प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर विकास खंड़ में खुला-खेल फरुखावादी हो गया है। 13 माह के बाद ठेकेदार द्वारा मुख्य द्वार का गेट न बनवाकर रूपयों का गोलमाल हो गया। मीडिया खबर आने के बाद विभाग हरकत में आ गया। उसके बाद गेट पर कार्य शुरू कर दिया गया।
एत्मादपुर ब्लाॅक कार्यालय का गेट तैयार हो गया। मीडिया में खबर के बाद रातों-रात मुख्य प्रवेश द्वार पर पत्थर और गेट लगकर तैयार हो गया। 13 महीने के इंतजार का महज महज कुछ दो दिनों में ही पटाक्षेप कर दिया गया। गौरतलब है कि ब्लाॅक एत्मादपुर में एक बड़ा घोटाला सामने आने के बाद कलम के योद्धा ने खबर प्रकाशित की थी। क्षेत्र पंचायत निधि से ब्लाॅक कार्यालय के गेट निर्माण के लिए भुगतान हो गया, लेकिन गेट का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया था।
ब्लाॅक एत्मादपुर कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के लिए करीब डेढ़ साल पहले गुपचुप तरीके से टेंडर निकाला गया। खास ठेकेदार को गेट बनाने का ठेका तीन लाख रुपये में दिया गया, लेकिन काम पूरा हुए बिना ही भुगतान कर दिया गया था। इसकी खबर प्रकाशित होने के बाद गेट का काम रातों-रात पूरा कर दिया गया, लेकिन इस सवाल का जबाव अभी भी नहीं मिला कि काम पूरा किए बिना तेरह माह पहले भुगतान किसके आदेश पर किया गया। उसके खिलाफ क्या जांच कराकर विभाग कार्रवाई करेगा।