एत्मादपुर में नमाज अता के बाद दी ईद की शुभकामनायें

Oplus_131072
- एक दूजे के गले मिल, दिया भाईचारे का संदेश
- पुलिस प्रशासन ने की ड्रोन कैमरे से निगरानी
एत्मादपुर (आगरा)। ईद के अवसर पर सोमवार को बुढ़िया के ताल स्थित ईदगाह पर भारी संख्या में नमाजियों ने नमाज अता की। बड़ी संख्या में नमाजी कार और मोटरसाइकिल से ईदगाह पहुंचे थे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नजर बनाई रखी थी। उसके बाद नमाजी अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए।
कस्बे के ताकिया चौराहा पर हाजी फरीद खां के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह रखा गया। जिसमें हिंदू-मुस्लिम वर्गों के लोगों ने एक दूजे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी, इसके साथ ही भाई-चारे की मिसाल को कायम रखा। पालिकाध्यक्ष सुरेश कुशवाह ने ईदगाह पर नमाज पढ़ने से पहले साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम किए। पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा कि होली और ईद मिलन समारोह आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल क़ायम करते हैं। इधर, चैत्र नवरात्रों का महीना चल रहा है। इसमें भी हिंदू धर्म के लोग देवी-देवताओं के मंदिरों पर बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करने आते हैं। उन्हें भी किसी अनैतिक गतिविधियों से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके लिए भी पुलिस प्रशासन की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
ईद मिलन समारोह में सभासद मुफीज खां, मुस्लिम ठेकेदार, राशिद कुरैशी, पालिकाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुशवाह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, केशब दत्त निमेष, माधवेन्द्र नाथ सिंह, शुभम कुश, राज दीपक गुप्ता, साचिन बघेल, सजय पराशर, वकार अहमद, डॉ. शाहिद, अशफाक फारूकी, आमिर अहमद, शरीफ खां, उवेश खां, आशू अहमद, राकेश मोर्या, अन्सार अहमद, सिद्दीकी, रोबेश फारूकी, फेजान फारुकी, अमीन अहमद, अज्जू सलमानी, रफत अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।