5.77 करोड़ से बनेगीं एत्मादपुर विधानसभा की आठ बड़ी सड़कें, शासन ने दी मंजूरी
- मंत्री और विधायक के प्रयास लाए रंग
- ग्रामीणों को होती थी परेशानी, अब समस्या होगी दूर
एत्मादपुर (आगरा)। केंद्रीय पशुधन, मत्स्य व डेयरी एंव पंचायतीराज राज्यमंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के प्रयासों से शासन ने एत्मादपुर विधानसभा की आठ प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए 5 करोड़ 77 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।
क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह काफी समय से एत्मादपुर विधानसभा की दर्जनभर जर्जर सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कृषि एवं विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मांग की थी। जिसके बाद शासन ने मंडी समिति के मद से 8 सड़कों के नवीन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
एत्मादपुर विधानसभा के अहारन से आलगढ़ी 0.90 किमी लागत 48.47 लाख, कुरगंवा से थलुगढ़ी 1.45 किमी लागत 94.84 लाख, शीशिया से सुरेरा हनुमान मंदिर तक 1.65 किमी लागत 87.28 लाख, गुढ़ा मोड़ (हनुमान मंदिर) से नया बांस एवं बिहारीपुर 1.80 किमी लागत 92.80 लाख, सुरेरा से भीकनपुर 0.65 किमी लागत 33.36 लाख, नगला लोधा से बांस शोभाराम होते हुए लहलर तक 1.15 किमी लागत 74.43 लाख, नगला नीम से ग्राम खड़िया 0.90 किमी लागत 57.68 लाख, सेमरा से विद्युत उपकेंद्र तक 1.35 किमी लागत 87.57 लाख से बनेगी।
विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि 9.85 किमी लंबी इन सड़कों का निर्माण 5 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से मंडी समिति द्वारा कराया जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी।