एत्मादपुर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने सांसद-विधायक से की अपील – कलम के योद्धा

एत्मादपुर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने सांसद-विधायक से की अपील

0
  • हाईवे पर वाहनों की अधिक आवा-जाही से हो रही दुर्घटनाएं
  • ब्रिज बने तो आम नागरिकों को मिले सहूलियत, जाम से भी मिलेगी मुक्ति

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर का नेशनल हाईवे 19 अब मौत का हाईवे बन चुका है। यहां त्यौहारी सीजन हो या शादी विवाह जैसे तमाम अवसरों पर हाईवे पर वाहनों की अधिक आवा-जाही से कई किलोमीटर तक लंबी कतारें देखने को मिलतीं हैं। एत्मादपुर के प्रमुख दो चौराहे होने से भारी वाहनों को हाइवे पर घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है। जिससे गुजरने वाले राहगीरों को कड़ी मशक़्कतों का सामना करना पड़ता है। इस जाम से मुक्ति पाने के लिए एत्मादपुर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ब्रिज बनवाने की अपील की है।

जाम के बीच हाइवे पार करते कस्बे के आम नागरिक।

पिछले दिनों भैयादूज और देवोउत्थान पर वाहनों की अधिक आवा-जाही से हाईवे पर चारों ओर से वाहन फंसे रहे। स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक होम गार्डो की मदद से जाम की स्थिति को संतुलन करना पड़ा था। पिछले दिनों हाइवे पार करते समय दर्जन भर से अधिक लोग अपनी जान दे चुके हैं। लिहाजा, फिर भी जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे एत्मादपुर के आम नागरिक बेहद परेशान है। तहसील आने जाने वाले लोग चौराहों पर घंटे के हिसाब से जाम में फंसे रहते हैं। अब तो आलम यह हो गया है कि त्यौहार, शादी विवाह भले ही ना हो फिर भी इन दोनों (तहसील और बरहन) चौराहों पर वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। रॉन्ग साइड से सर्विस लाइनों पर भी वाहन गुजरते हैं तो जाम की भयानक स्थिति पैदा हो जाती है।

जाम से मुक्ति पाने और एत्मादपुर के आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कस्बे के प्रतिष्ठित डॉ वेद गोयल, पूर्व प्रधानाचार्य केपी सिंह, सुबोध शर्मा, विमल पंडित, चेयरमेन डॉ. सुरेश कुशवाह, पूर्व चेयरमेन राकेश बघेल, वीना धनगर, डॉ. अरुण उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, विष्णू ठाकुर, डॉ. एससी शर्मा, रानू गुप्ता, अनिल वर्मा, हजारी वर्मा, राजदीपक गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, अभयनाथ सिंह, किशोर जैन, रामप्रताप तोमर, पवन कुमार गुप्ता, नीरज गोयल, संजय प्रकाश गुप्ता, चंद्र प्रताप सिंह, राकेश मौर्य, राजकपूर मौर्य, शारदा देवी, स्वदेश बघेल, मुकेश बघेल, प्रधान सुमित सैन, लज्जाराम धनगर, गब्बर खान, विनय उपाध्याय, माधव भैया, सोमेन्द्र राजपूत, रजत सोनी इत्यादि नागरिकों ने केंद्रीय पशुधन, मत्स्य व दुग्ध विकास तथा पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह से जल्द ब्रिज बनवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे