खंदौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

खंदौली (आगरा)। थानाक्षेत्र के उजरई में बीते शनिवार को बिल्डिंग ठेकेदार के यहां दस बदमाशो ने सीढ़ी के रास्ते मकान की छत परबने कमरे में सो रहे दम्पति और बच्चो को हथियारों की नोक पर बंधक बना कर करीब दो लाख की नगदी और पांच लाख के गहने लूट ले गए थे। पीड़ित ने थानां खंदौली में दस अज्ञात बसमाशो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था।
जिसमे डिप्टी कमिश्नर ने घटनास्थल पर पहुँच कर सर्विलांस और एसओजी की टीम के साथ थानां पुलिस की पांच टीम बनाकर बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। तभी से सर्विलांस और एसओजी की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए लिए लगी हुई थी। शुक्रवार की तड़के पुलिस को मुखीबर से सूचना मिली की उजरई लूट के बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे सर्विस रोड मलुपुर की तरफ लूट की फिराक में घूम रहे है। सूचना प्राप्त होते ही एसओजी और पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया ।
पुलिस से घिरे देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में 25 वर्षीय शारुख पुत्र शादिक निवासी अलेपुर थाना चंदपा हाथरस 2, सलमान पुत्र जाफर निवासी अलैपुर थाना चंदपा हाथरस 3, शाहिद पुत्र शमशाद निवासीअलैपुर थाना चंदपा हाथरस 4, चमन खान पुत्र सुलेमान निबासी अलैपुर थाना चंदपा हाथरस 5, लाल मोहमद पुत्र हबीब निवासी अलैपुर चंदपा हाथरस हाल निबासी कस्बा जलपुरा मदीना मस्जिद थानां ईको टेक थर्ड जिला गौतम बुद्ध नगर गोली लगने से घायल हो गए।
इनसे पुलिस ने एक कार और पांच 315 के तमंचा पांच जिंदा कारतूस व लूट के 1500 रुपये और कान के कुंडल बरामद किए है सभी घायल बदमाशो को पुलिस ने ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।