जगनेर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने घायल, थाना पुलिस, एसओजी, और सर्विलांस की टीम ने की संयुक्त कार्रवाही

आगरा। थाना जगनेर क्षेत्र में 26 तारीक को हुई लूट की वारदात से इलाके हड़कंप मच गया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी।
इस घटना के क्रम में मंगलवार को थाना जगनेर पुलिस बसेड़ी रोड़ पर चैकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर खास ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि झींटपुरार गांव की ओर से जगनेर की तरफ दो मोटर साईकिलों पर तीन लूट के आरोपित बदमाश आ रहे हैं। पुलिस ने दो बाइक सवार तीन बदमाशों का पीछा करना चाह, कि बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की ओर से जबावी फायरिंग में एक बदमाश के दायने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने 24 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र बृदांबन निवासी बड़ापुरा थाना कंचनपुर धौलपुर, 20 बर्षीय जोगेन्द्र पुत्र दीवान सिंह, रामवीर उर्फ रामहेत पुत्र पातीराम निवासी कल्ला का पुरा, थाना कंचनपुर धौलपुर तीनों बदमाशों को भवनपुरा गांव की मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पल्सर बाइक, एक मोबाइल, 520 रूपयों दो अदद तंमचा 315 बोर मय 3 खोखा कारतूस व 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 26 की रात को भारा पैट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से लूटपाट की थी।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी मदन सिंह, एसओजी प्रभारी सचिन कुमार, सर्विलांस सैल प्रभारी अनुज कुमार, सुमित कुमार, मंजीत, अंकुर, प्रदीप, धीरज, पीयुष, पवन आदि ने कार्रवाही की।