आगरा में युवती पर हमले के आरोपित की पुलिस से मुठभेड़, आरोपित के दाहिने पर में लगी गोली, घायल हमले के आरोपित को अस्पताल भेजा – कलम के योद्धा

आगरा में युवती पर हमले के आरोपित की पुलिस से मुठभेड़, आरोपित के दाहिने पर में लगी गोली, घायल हमले के आरोपित को अस्पताल भेजा

0

आगरा। आगरा कमिश्नरेट के थाना ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती पर अज्ञात हमलावर युवक ने गोली से हमला कर दिया। जिससे युवती की आंख पर चोट लगने से घायल हो गई।पीड़ित युवती की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस ने अभियोग दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई।

 

 

थाना ताजगंज पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है। उसके बाद आरोपी युवक की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर कार्यवाही में जुट गई। थाना पुलिस इनररिंग रोड के पास शुक्रवार की रात्रि चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर सहम गया और गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया, पुलिस ने बाइक सवार युवक की चारों तरफ से घेराबंदी करना शुरू दी, उसके बाद आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिससे वह जमीन पर गिर गया और युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि थाना ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है। उसको बीते गुरुवार को आरोपित युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया था, पीड़ित युवती की निशा देही पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।

 

 

डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास ने बताया कि थाना ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती पर गोली से हमले के आरोपित की इनर रिंग रोड के समीप मुठभेड़ हुई है। जिसके दाहिने पैर में गोली लगने वह घायल हो गया। आरोपी के कब्जे एक बाइक और एक अदद अवैध तमंचा बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे