इटावा सांसद के गनरों की दबंगई, 30 वाहनों का जबरन निकला काफिला  – कलम के योद्धा

इटावा सांसद के गनरों की दबंगई, 30 वाहनों का जबरन निकला काफिला 

0

Oplus_131072

  • सांसद बोले, टोल पर फास्टैग के जरिए पास कराई गाड़ियां  
  • सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल 
  • टोल इंचार्ज ने थाने में दी तहरीर  

एत्मादपुर (आगरा)। लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते शहर आ रहे कारों के काफिले में शामिल इटावा के सांसद के दो गनर ने जमकर दबंगई दिखाई। इनर रिंग रोड के टोल पर कार से उतरे दो गनरों ने सांसद जी की बरात बताते हुए गाड़ियां निकलवाने को कहा। इससे इन्कार पर कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए बूम उठाकर जबरन पूरा काफिला निकलवा दिया। काफिले में 29 लग्जरी कारें और एक बस शामिल थी। टोल मैनेजर ने दोनों गनर के खिलाफ नामजद तहरीर व सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं।

      मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की है। लखनऊ एक्सप्रेसवे की तरफ से रहनकलां टोल की लेन नंबर 16 पर गाड़ियों का काफिला पहुंचा। आगे चल रही कार से उतरे यूपी पुलिस के दो गनर पहुंचे। कार से उतरे दोनों गनर ने कहा कि इटावा सांसद जी की बरात जा रही है। सांसदजी गाड़ी में बैठे हैं, इसलिए बूम को खोल और जाने दो। कर्मचारियों ने इन्कार कर दिया। इसके बाद मैनेजर शिववीर सिंह का फोन नंबर लेकर बात की। मैनेजर ने बताया कि गाड़ियां निजी कार्य से जा रही थीं, इसलिए उन्हें बिना पैसे दिए निकालने से इन्कार कर दिया। सिपाहियों ने धमकाया हुए कहा कि हम एक्सप्रेसवे के टोल से निकलकर आए हैं, तुम पैसे लोगे। इसके बाद दोनों ने कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए जबरन बूम उठाकर गाड़ियां निकलवाना शुरू कर दिया। लगभग 20 मिनट तक एक के बाद एक गाड़ियां निकलती रहीं और आखिरी में एक बस भी निकलवाई गई। एकाउंट प्रबंधक नारायण सिंह यादव की ओर से दी गई तहरीर में लिखा है कि इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे की सुरक्षा में तैनात गनर शिव कुमार व रंजीत कुमार ने टोल से शुल्क दिए बगैर 30 से 35 गाड़ियां निकाली हैं। टोल कर्मचारियों से अभद्रता की गई। काफिले के आगे वाली जिस कार से गनर उतरे, उसके डैश बोर्ड पर लाल बत्ती रखी थी, जो लगातार घूम रही थी। यह गाड़ी किसकी थी, इसका पता नहीं चला है।

      इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी। सांसद जितेंद्र दोहरे का कहना है कि मेरे बेटे की बरात आगरा आई है। सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगा था, जिससे टोल कटा है। टोल कर्मचारियों ने वीआइपी लेन खुलवा गाड़ियां निकलवाई।जबरदस्ती वाली कोई बात नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे