एत्मादपुर: बुढ़िया के ताल पर पुरातत्व विभाग ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त, अधिकारियों से खींचतान, अवैध निर्माणकर्ताओं को पुलिस ले गई थाने

- भारी तादात में पुलिसबल के साथ अधिकारी रहे मौजूद
एत्मादपुर (आगरा)। हाईवे पर बुढ़िया का ताल पर पुरातत्व विभाग की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार दोपहर हटा दिया गया। कोई विवाद की स्थिति नहीं बने, इसके लिए भारी तादात में पुलिसबल के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे। जेसीबी मशीन से अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई की गई।
बुढ़िया का ताल पर एएसआई संरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर कच्चे-पक्के निर्माण कर लिए गए थे। एएसआई की शिकायत पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार हेमंत कुमार, राजस्व अधिकारी मुनेंद्र शर्मा व पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अभिलेखों की जांच-पड़ताल की। मौके पर पाया गया कि एएसआई की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया। इसके बाद बुलडोजर ने मुकेश बघेल की पत्नी स्नेहलता और श्याम सोलंकी द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। एएसआई के अधिकारियों व राजस्व टीम ने स्नेहलता की भूमि का सीमांकन कराया और उनके द्वारा किया कब्जे को हटा दिया है। उक्त दोनों लोगों ने हजारों वर्ग फीट जमीन पर कज्जा कर रखा था जिसे अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार हेमंत कुमार, आरआई बच्चू सिंह, लेखपाल अंकित शाह, शिवराज सिंह हरि सिंह, एएसआई अंकित कुमार, मुकेश वर्मा, राकेश कुमार, सोनवीर सिंह के साथ राजस्व विभाग की टीम के साथ एएसआई के अधिकारियों के अलावा भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा।
अधिकारियों के साथ हुई खींचतान, निर्माणकारियों को थाने भेजा
बुढ़िया का ताल पर एएसआई की जमीन मुक्त कराने पहुंची टीम के साथ अतिक्रमणकारियों की तीखी खींचतान की गई। अतिक्रमणकारी जमीन अपनी बता रहे थे। जिस समय अतिक्रमण पर बुलडोजर चला तो अतिक्रमणकारियों ने उसके आगे आने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के आगे वह सफल नहीं हो सके और पुलिस सभी को थाने ले गई।