एत्मादपुर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बाइकर्स गैंग का खुलासा – कलम के योद्धा

एत्मादपुर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बाइकर्स गैंग का खुलासा

0
  • सात मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद
  • चार आरोपित किए गिरफ्तार

आगरा। आगरा कमिश्नर के थाना एत्मादपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइकर्स गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फ़ोन और सात बाइक बरामद की हैं।

मुखबिर की सूचना एत्मादपुर पुलिस ने बुढ़िया के ताल के निकट रेलवे कॉरिडोर के पास से दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्त में अभियुक्तों की निशानदेही पर खंदौली रोड स्थित रेलवे कॉरिडोर के पास से दो अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया गया। जिनसे 6 बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि अपाचे बाइक गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों ने कुबेरपुर रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की थी। 6 मोटरसाइकिल अभियुक्तों ने खंदौली रोड स्थित झाड़ियां में बेचने के उद्देश्य से छुपा रखी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को तीन मोबाइल फोन और 7 बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें थाना एत्मादपुर के नवलपुर गांव निवासी सौरभ, वीरेंद्र उर्फ जूली पुत्रगण दर्शन सिंह व मानिकपुर जलेसर निवासी ललित कुमार पुत्र कमल सिंह तथा ओम शंकर पुत्र रमेश चंद्र जो हलपुरा थाना मटसेना जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है। जिसमें एत्मादपुर के गांव छिरवाई निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जेके पुत्र देवेंद्र सिंह वांछित है।

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शादी विवाह, रंगाई पुताई, वाहन चलाने का कार्य करते थे। इसी सब के बहाने वह संदिग्ध मोटरसाइकिल पर नजर रखते थे। जिसमें कई लोग शमशाबाद क्षेत्र में हुई चोरी में भी शामिल है। जिनमें चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे