एत्मादपुर पुलिस ने की सटोरियों पर कार्रवाही, दो गिरफ्तार
- कस्बे में सट्टे की खाईबाड़ी करते थे आरोपी
- आरोपितों से 12 सट्टा पर्ची और 1830 की नगदी बरामद
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर कस्बा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सट्टे की खाईबाड़ी करते दो सटोरियों पर कार्रवाई की है। दोनों सटोरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 12 सट्टा पर्ची और 1830 रूपये की नगदी बरामद की गई है।
कस्बा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह के मुताबिक खास-ए-मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला सतोली रेलवे फाटक आटा मिल के पास सतोली निवासी बनी सिंह पुत्र हरि सिंह सट्टे की खाई बाड़ी करता पाया गया।
वहीं दूसरी ओर रामलीला मैदान सब्जी मंडी के पास सटोरिया हरि मोहन उर्फ टुंडा निवासी मोहल्ला सत्ता को मौका ए दस्तूर यह पर गिरफ्तार कर लिया है। बनी सिंह और हरि मोहन के पास से 12 सट्टे की पर्ची और 1830 रुपए की नगदी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों सटोरियों पर धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।