एत्मादपुर: कवि सम्मेलन में वही काव्य धारा, श्रोताओं ने भरे ठहाके – कलम के योद्धा

एत्मादपुर: कवि सम्मेलन में वही काव्य धारा, श्रोताओं ने भरे ठहाके

0

Oplus_0

  • संस्था ने महिलाओं को सम्मानित 
  • होली की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन 

एत्मादपुर (आगरा)। नागपुर से आयी श्रद्धा शौर्य ने व्यंग पढ़ते हुए कहा कि हे विरहणी! व्यर्थ के आलाप गाना छोड़ दे, वेदना के फिर वही सब ताप गाना छोड़ दे। पर श्रोताओं से खचाखच भरा सभागार तालिया से गूंज उठा। सामाजिक संस्था श्री अक्षरा के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की काव्य धारा शनिवार की देर रात्रि यूं ही बहती रही।

एत्मादपुर हाइवे स्थित होटल पाम गेलेक्सी में श्री अक्षरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का शुभारम्भ अलीगढ के जिला जज जय सिंह पुंडीर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। काव्य पाठ की पूर्व संध्या पर महिलाओं को सम्मानित किया गया। दिल्ली की मुस्कान शर्मा माधुरी ने पढ़ा प्रेम का एक पटल बना डाला, मेरा चेहरा कंवल बना डाला। एक पागल है मेरे ख़्वाबों में, जिसने मुझको ग़ज़ल बना डाला। चेतन चर्चित ने मस्ती की बौछार है होली, रंगीला त्योहार है होली। चैत माह का स्वागत करती, नए बरस का द्वार है होली।बरसाने वाली लाठी की, कितनी मीठी मार है होली।

फिरोजाबाद के प्रवीन पाण्डेय ने इस मस्ताने फागुन में फिर चली मधुर पुरवाई है, फिर से होली आई है ये याद तुम्हारी लाई है… टूंडला के दिलीप बघेल ने खोखली शान का क्या करोगे भला। व्यर्थ के ज्ञान का क्या करोगे भला। श्राप निश्चित कभी तो मिलेगा तुम्हें। आज वरदान का क्या करोगे भला…

नागपुर की श्रद्धा शौर्य ने हे विरहणी ! व्यर्थ के आलाप गाना छोड़ दे, वेदना के फिर वही सब ताप गाना छोड़ दे, कंठ में भर चेतना के स्वर जगा ले तू अलख, गान कर वरदान का, अभिशाप गाना छोड़ दे… एलेश अवस्थी ने सुबह सुबह पत्नी से लड़ कर चला गया सुख चैन, घरवाली रसिया सी तन गई हम हो गए यूक्रेन जोगीरा सा रा रा रा रा..! कवि सम्मेलन का संचालन श्री अक्षरा संस्था के संस्थापक डॉ. अरुण उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ. विभु उपाध्याय, निवेदिता उपाध्याय, रेखा शर्मा, सुरेश कुशवाहा, माधव भैया, शुभम कुश, फिरोजाबाद यूटा की अध्यक्ष जया शर्मा, देवेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे