एत्मादपुर क़स्बे को मिली 37 करोड़ की पेयजल योजना की सौग़ात, सांसद-विधायक के प्रयास रंग लाए, 6 करोड़ की प्रथम किस्त जारी, जल्द कार्य प्रारंभ होगा  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर क़स्बे को मिली 37 करोड़ की पेयजल योजना की सौग़ात, सांसद-विधायक के प्रयास रंग लाए, 6 करोड़ की प्रथम किस्त जारी, जल्द कार्य प्रारंभ होगा 

0

एत्मादपुर (आगरा) । एक दशक से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशान कस्बावासियों को सांसद और विधायक ने 37 करोड़ 72 लाख की अमृत पेयजल योजना की सौग़ात दी है।

 

बताते चले कि क़स्बे का भूमिगत जलस्रोत काफ़ी प्रदूषित है। जिसका पानी पीने योग्य नहीं है। वही नगर पालिका से मात्र एक समय सुबह ही पेयजल आपूर्ति होती है, जिसके चलते कस्बा वासी काफ़ी परेशान थे। लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने प्रबुद्धजन बैठक में आचार-संहिता समाप्त होने के तुरंत बाद समस्या समाधान का आश्वासन दिया था।

 

केंद्रीय पशुधन, दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र और प्रदेश की अमृत 2 योजना के तहत 37 करोड़ 72 लाख की पेयजल योजना को मंज़ूरी मिल गयी है। जिसके तहत एत्मादपुर क़स्बे के 5447 घरों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी।योजना के प्रथम चरण हेतु सरकार ने 6 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है। अमृत योजना के तहत दो बड़े जलाशय एक भूमिगत जलाशय तथा 6 पंपिंग प्लांट लगाये जाएँगे।इज़राइली टेक्नोलॉजी के प्लांट से आरओ वाटर पाइपलाइन के माध्यम से क़स्बे के समस्त 25 वार्ड में डोर टू डोर उपलब्ध कराया जायेगा ।

 

बताते चले कि एत्मादपुर विधानसभा की शहरी आबादी को पेयजल आपूर्ति प्रदान करने हेतु ग्राम पोइया पर 413 करोड़ की लागत से बन रहे वॉटरवर्क्स से ही पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मिलेगा।

 

क़स्बे में खुशी की लहर, होगा नागरिक अभिनंदन 

एत्मादपुर । क़स्बे के लिये शुद्ध पेयजल की योजना की जानकारी होते ही क़स्बे में हर्ष की लहर दौड़ गयी। पालिकाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुशवाह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, पूर्व पालिकाध्यक्ष विशम्बर ठेकेदार, रानु गुप्ता, संजय प्रकाश गुप्ता, विमल जैन, राजदीपक गुप्ता, चंद्र प्रताप सिंह, चंद्रशेखर काके, माधवेन्द्र नाथ सिंह, शुभम कुश, रविकांत बघेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद और विधायक का नागरिक अभिनंदन करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे