बरहन में मीडियाकर्मी से हददर्जे की करतूत, मोबाइल फोन छीना – कलम के योद्धा

बरहन में मीडियाकर्मी से हददर्जे की करतूत, मोबाइल फोन छीना

0

Oplus_0

  • पहचान के बाद भी नजर अंदाज किया मीडियाकर्मी 
  • थाने के समाचार सम्बधी फुटेज खींचने पर हुआ बखेड़ा

एत्मादपुर (आगरा)। कमिश्नरेट के थाना बरहन में मीडियाकर्मी से थाने के इंचार्ज ने हददर्जे की शर्मनाक करतूत कर दी। सड़क से थाने के बिजुअल रूपी वीडियो शूट करने पर इंचार्ज ने मीडियाकर्मी के साथ बखेड़ा कर दिया। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया, बावजूद उसके इंचार्ज ने मोबाइल फोन में स्टोर डेटा भी महिला पुलिसकर्मी से कहकर डिलीट करा दिया। उसके बाद मीडियाकर्मी को इस तरह बेइज्जत किया कि मौजूदा स्थिति में खड़ी भीड़ भी बेशर्मी से देखने लगी।

बरहन कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के बराबर से रहने वाले आगरा शहर के लोकल न्यूज़ चैनल सी न्यूज़ के स्थानीय मीडियाकर्मी आजाद सिंह सिसोदिया छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित के कहने पर थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली। मीडिया की दृष्टि से उन्होंने अपनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए थाने के कुछ विजुअल स्वरूपी वीडियो फुटेज लेना शुरू कर दिया। इतने पर बरहन थाने के इंचार्ज उदयवीर सिंह बौखला कर मीडियाकर्मी पर जमकर बरस गए। धक्का-मुक्की के बाद उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। आरोप है कि थाने पर ड्यूटीरत महिला पुलिसकर्मी नेहा को इंचार्ज ने मीडियाकर्मी का फोन थमा दिया और कह दिया कि मोबाइल फोन का सारा डाटा डिलीट कर मोबाइल फोन को जीडी पर रख दो। थाने पर उपस्थित भीड़ से बेइज्जत मीडियाकर्मी सक-पका गया। कुछ देर बाद अन्य मीडिया कर्मियों को इस मामले की जानकारी हो गई। उसके बाद बैकफुट पर आए थाना इंचार्ज उदयवीर सिंह ने पुलिसकर्मी को आदेशित कर पीड़ित मीडियाकर्मी आजाद सिंह सिसोदिया का मोबाइल फोन डाटा डिलीट करके लौटा दिया। उसके बाद मीडियाकर्मी ने एत्मादपुर तहसील मुख्यालय पहुंचकर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूष कांत राय को बरहन थाने के इंचार्ज के विरुद्ध षड्यंत्रात्मक रवैया को लेकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

मीडियाकर्मी का सीधे तौर पर कहना है कि उनसे हददर्जे की करतूतात्मक इंचार्ज के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाए, उसके बाद विभागीय कार्रवाई अमल में जाए, अन्यथा की स्थिति में परिणाम विपरीत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे