खंदौली में बनाए जा रहे थे नकली इंजेक्शन
औषधि विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
एत्मादपुर (आगरा)। खंदौली के गांव सेमरा में गुरुवार की देर शाम पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली व अल्टरेशन दवाओं के जखीरा को पकड़ा गया है। मौके से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और नकली केमिकल के कैन बरामद किए गए, वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ड्रग विभाग ने तीन नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। बरामद माल को सीज कर संयुक्त टीम जांच में जुट गई है। गांव सेमरा में डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार के निर्देश पर एसीपी सुकन्या शर्मा व थानाध्यक्ष खंदौली अजय कुमार सिंह ने औषधि विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई की गई। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि सेमरा में विकास और भानू नाम के व्यक्ति जो ऑक्सीटोसिन के नकली इंजेक्शन बना रहे थे। सूचना मिली उनके घर पर दविश दी गई। वहां से भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व नकली केमिकल की करीब 25 से 30 लीटर और 200 के करीब पैकिंग की सीसी बरामद की गई है। बरामद केमिकल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन में अल्ट्रेटरेशन कर भरा जाता था, पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही कर रही है।