केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

- केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा
एत्मादपुर (आगरा)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में पदाधिकारियो ने किसानों के साथ ट्रैकटर मार्च निकाला।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा विंग के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व किसानों ने दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार द्वारा वादा खिलाफी को लेकर किसानों पर लगे फर्जी मुकदमे, एम एस पी गारंटी कानून, आवारा पशु सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकल गयी जिसको समाजसेवी निरंजन सिंह व श्याम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा यात्रा गांव गदपुरा से शुरू होती हुई नगला सरस, नगला खरगा, मनोहरपुर, धौर्रा, घड़ी जगन्नाथ ,नगला दलेल नगर, घड़ी संपत्ति, रहन कला, कुबेरपुर, नगला रामबक्स पहुची। जहा स्थित मंडल कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जिसके बाद नगला परमसुख, रनपई, यादव नगर, गारापुर, छोटा सुरेरा, बड़ा सुरेरा, सिसिया, छिरवाई, नगला दयाली, नगला गुरदयाल,रहन खुर्द होते हुए गांव गदपुरा में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया । यात्रा के दौरान कई जगह किसानों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
इस दौरान विपिन यादव,
सौरव यादव, पंकज यादव, राजकुमार दीक्षित, भीमसेन, अशोक ठाकुर, रामनाथ, शिवराम, बस्तीराम, पंकज उर्फ फुक्की, उत्तम, सुमन शिवम, मुकेश, प्रदीप संकुल, अभिषेक, सुनील, विकास सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल