कुबेरपुर में दलित के घर पर फायरिंग, लहराईं बंदूकें, इलाके में जातीय तनाव – कलम के योद्धा

कुबेरपुर में दलित के घर पर फायरिंग, लहराईं बंदूकें, इलाके में जातीय तनाव

0

Oplus_131072

  • बंघारा के युवक के घर रात 9:30 बजे फायरिंग से टंकी फटी
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारतूस किए बरामद

एत्मादपुर (आगरा)। गांव बंघारा में रविवार को दलित युवक के घर फायरिंग के बाद इलाके में जातीय तनाव की स्थिति पैदा हो गई। आरोप है कि क्षत्रिय पक्ष के लोगों ने रात 9:30 बजे दलित युवक के घर पर फायरिंग कर दी, गोली लगने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी फट गई। जिस इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर देर रात एसीपी पीयूष कांत राय कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से कारतूस भी बरामद किया है। पीड़ित ने तीन नामजद व चार अन्य आरोपितों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते 16 अप्रैल को (नगला तल्फी) गढ़ी रामी में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। बरात वृंदावन से आई थी। डीजे पर तेज आवाज में बज रहे गाने के विरोध में बरात पर हमला किया गया था। दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया। घटना के बाद से गांव में तनाव है। रविवार को दिन में भीम आर्मी के पदाधिकारी नगला तल्फी में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। बंघारा गांव के पंकज कुमार ने बताया कि वह रविवार शाम को शौच को जा रहे थे, तभी करन सिंह का रिश्तेदार नगला रामबल का रहने वाला सिंपी, रोहित, शिवा व चार अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया। उक्त लोगों ने कहा, नगला तल्फी में पीड़ित परिवार के घर क्यों गया था? इस पर उन्हें धमकाया। रात 9:30 बजे पंकज कुमार थाने में शिकायत करने पहुंचे, तभी आरोपित उनके घर पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी।

एसीपी पीयूष कांत राय, इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। तब तक आरोपित भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में ताश खेलने को लेकर विवाद हुआ था। फायरिंग की सूचना पर पहुंचे हैं। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस पर लगाये पक्षपात के आरोप

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रिंकू सेठ ने कहा कि पुलिस ने डीजे संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को दबाने का काम किया है। घटना रात 9:30 बजे की है, जबकि एफआइआर में समय 11:30 बजे का दर्ज किया गया है। कहा कि डीजे पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के गीत बजाए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसे अश्लील गाना बताकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। यही नहीं, उसी रात 1:30 बजे एक और बरात निकली थी। उससे किसी की नींद खराब नहीं हुई, लेकिन दलित समाज की बरात में आंबेडकरवादी गीतों पर आपत्ति जताई गई। कहा कि यह पुलिस की पक्षपाती मानसिकता और दोहरे मापदंड को दर्शाता है। उन्होंने इंस्पेक्टर एत्मादपुर और छलेसर चौकी प्रभारी को निलंबित कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे