पूर्व ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ने किया साइकिल यात्रा का स्वागत

- दहेज प्रथा खत्म और नशा मुक्ति अभियान की दिखाई झलक
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के द्वारा एवं महामाहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं कुलाधिपति व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय की प्रो. आशु रानी के दिशा निदेशानुसार साइकिल यात्रा रेली निकाली गयी।
विकसित भारत, शसक्त भारत ‘दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डॉ. भीमराव आंबेड़कर विश्वविद्यालय आगरा के द्वारा साइकिल यात्रा रेली निकाली गई। जिस यात्रा का श्री मेघ सिंह महाविद्यालय आबिदगढ़ खन्दौली के चेयरमैन व पूर्व ब्लॉक प्रमुख खन्दौली महामंत्री बृज क्षेत्र जगवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में पोइया चौराहा व पीलीपोखर पर साइकिल यात्रा में शामिल छात्रा-छात्राओं का भभ्य स्वागत किया गया।
जिसमें कॉर्डीनेटर साइकिल यात्रा के डॉ. मनुप्रताप सिंह, डॉ. अबधेश सक्सेना, डॉ. रवि शेखर, डॉ. अजय यादव, डॉ. सन्दीप सिंह तोमर, डॉ. श्रीकान्त प्रकाश प्राचार्य, डॉ. रमाकान्त शर्मा प्राचार्य, डॉ. योगेश सिंह, डॉ. उर्देव सिंह तोमर, डॉ. गौरी शंकर एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थिति रहे।