एत्मादपुर के पूर्व विधायक रामप्रताप को ओबीसी मोर्चा की कमान!

- एमपी-राजस्थान के बाद यूपी में बदला मिजाज
- समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
Report by Ram Kishor Baghel
एत्मादपुर (आगरा )। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान को यूपी ओबीसी मोर्चा की नई जिम्मेदारी दे दी गई है। बीजेपी में रहते हुए रामप्रताप सिंह चौहान को प्रदेश महामंत्री बनाया गया। उसके बाद 2017 में भाजपा ने एत्मादपुर विधानसभा से टिकट देकर उन्हें चुनाव लड़ाया और उन्होंने चुनाव जीतकर पहली बार एत्मादपुर में कमल खिलाया । 2022 में बीजेपी ने उन्हें टिकिट न देकर उन्हें संगठन में बड़ी जिमेदारी देते हुए प्रदेश महामंत्री बनाया। निकाय चुनाव प्रबंधन का कार्य सौंपा, उसके बाद पूरे प्रदेश में जिला पंचायत, ब्लॉक प्रतिनिधि और निकाय प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण अभियान का प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी।
अब 2024 के लोस चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान को बीजेपी उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।
जिससे एत्मादपुर क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल हो गया, कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लाह के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान हमेशा से ही भाजपा के संगठनात्मक कार्यकर्ता रहे हैं और तीन दशकों से भी अधिक समय से पार्टी और संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे है। रामप्रताप सिंह चौहान एत्मादपुर विधानसभा की जनता के सुख दुख के साथी और कार्यकर्ताओं को सरक्षण देने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। एमपी और राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद यूपी सरकार की संगठनात्मक बैठक में एत्मादपुर विधानसभा के पूर्व विधायक व वर्तमान में प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान को प्रदेश ओबीसी मोर्चा की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे दी गई है। www.kalamkeyodha.com के निजी संवाददाता से बातचीत में प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। जिसमें सभी वर्गों और जातियों का समूह समाहित है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना योजनाएं धरातल पर उतर कर आम जनों के लिए लाभकारी बनकर मदद का साधन बनी हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है। 2024 में एक बार फिर मोदी के नेतृत्व वाली पहले से भी अधिक पूर्ण बहुमत वाली सरकार देश में बनने जा रही है।