खंदौली में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, अन्य डूबे बच्चों को गोताखोरों ने निकाला, एसीपी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर, कोहराम – कलम के योद्धा

खंदौली में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, अन्य डूबे बच्चों को गोताखोरों ने निकाला, एसीपी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर, कोहराम

0

एत्मादपुर (आगरा)। रविवार सुबह खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे की इंटरचेंज के नीचे बने तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। अन्य डूबे बच्चों को गंभीर हालत में गोताखोरों ने खोज निकला लिया। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। गंभीर हालत में महिला और बच्चों को चिकित्सकीय इलाज हेतु अस्पताल में भेजा गया।

बच्चों की मौत के बाद बिलाप करते परिजन।

 

बतादें कि खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के नीचे 10 दिन से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले बंजारे समाज के लोग रह रहे थे। आज रविवार को बच्चे अचानक तालाब की ओर नहाने के लिए निकल पड़े। सभी बच्चे तालाब के अंदर घुस गए। तालाब में चीखपुकार की आवाज सुन, उन्हीं के परिवार की महिला ने तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में गहराई होने के कारण महिला भी डूबने लगी। तालाब के समीप ड्यूटीरत होमगार्ड भी तालाब में कूद गए। जिसमें से अधिकांश बच्चों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। तालाब गहरा होने के कारण अन्य चार बच्चे डूब गए। जिन्हें गोताखोरों ने तालाब से खोज निकाला।

 

तालाब में डूबने से (9 वर्षीय) अनुराधा पुत्री अजय, (11 वर्षीय) नेहा पुत्री अजय, (11 वर्षीय) खुशी पुत्री हरदौल, चांदनी पुत्री बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे