हमारे पक्ष में ‘शपथ पत्र’ लगा दे, नहीं तो तुझे मार देंगें!
- क्राइम ब्रांच को खिलाफ बयान देने पर ग्रामीण को पीटा
- पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ की कार्रवाई
एत्मादपुर (आगरा)। अपराध जांच विभाग (क्राइम ब्रांच) को अपराधियों के खिलाफ बयान देना ग्रामीण को भारी पड़ गया है। उन्होंने रास्ता रोककर ग्रामीण को परिवार सहित बेरहमी से पीठ-पीठ कर शरीर की पसलियां तोड़ दी है। बचाव में आई पत्नी को भी लात घूंसों से जमकर पीट दिया।
एत्मादपुर क्षेत्र के गांव संवाई में 12 तारीख की शाम साढ़े 7 बजे गांव में भानु नमक व्यक्ति की परचून की दुकान से अपनी नाबालिग बेटी को समान दिलाकर घर लौट रहा था। आरोप है कि पहले से रास्ते में घात लगाकर बैठे हरिशंकर पुत्र धनपाल, अमित, अंकित, शिखा, हेमंत कुमार ऊर्फ खिल्ला पुत्रगण हरिशंकर व रतेंद्र पुत्र धनपाल ने रास्ते में पकड़ कर लाठी डंडों और सरिया से मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित छूटकर भागने लगा तो दोबारा मारना पीटना शुरू कर दिया। बचाव में निकली पत्नी मंजू देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा।
हमलावर आरोपियों का कहना था कि आज तुझे जान से मार देंगे। हमारे पक्ष में शपथ पत्र लगा दे। तूने हमारे खिलाफ क्राइम ब्रांच को बयान दिया है। पीड़ित गब्बर सिंह व पत्नी मंजू देवी के शरीर में काफी चोटें आई है। पीड़ित गब्बर सिंह ने आरोपितों के खिलाफ एत्मादपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल