छलेसर में हरिओम बघेल बने अहिल्याबाई होल्कर समिति के अध्यक्ष
- 31 मई को छलेसर पर 11 कुंडीय यज्ञ व विचार गोष्ठी
एत्मादपुर (आगरा)। मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जयंती समोराह समिति आगरा की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से हरिओम बघेल को अध्यक्ष चुना गया।
छलेसर स्थित महावीर ढाबे पर मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जयंती समोराह समिति आगरा को लेकर बघेल, पाल, धनगर समाज के लोगो की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी चंदप्रताप बघेल ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से हरिओम बघेल को अध्यक्ष चुना गया। जिसके बाद समाज के लोगो ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष हरिओम बघेल ने बताया कि छलेसर स्थित महावीर ढाबे पर 31 मई को सुबह 8 बजे 11 कुंडीय यज्ञ व 11 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व उद्वघाटन भावना ग्रुप के चेयरमैन भगत सिंह बघेल करेंगे।
बैठक में जनक सिंह बघेल को उपाध्यक्ष, केरन सिंह महामंत्री, केदार सिंह कोषाध्यक्ष, रामजी लाल मंत्री, चंद्रमोहन मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में हरिओम बघेल, मुन्नीलाल, हंसराज सिंह, रमेश चंद्र, नारायन सिंह, मोहन सिंह, रामजीलाल, जनक सिंह, सहित तमाम लोग मोजूद रहे।