प्रधान व सचिव पर कार्य किये बगैर भुगतान निकालने का आरोप, पंचायत सदस्यों ने डीएम से की शिकायत – कलम के योद्धा

प्रधान व सचिव पर कार्य किये बगैर भुगतान निकालने का आरोप, पंचायत सदस्यों ने डीएम से की शिकायत

0

एत्मादपुर (आगरा)। ग्राम पंचायत अगवार के प्रधान व सचिव पर सदस्यों ने विकास कार्य किये बगैर भुगतान निकाल ने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत कर जांच की मांग की है।

एत्मादपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अगवार के सदस्य भावना सिंह, राजबहादुर, नारायन देवी, राधा देवी, नागेंद्र, नीरज कुमार ने डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि निर्धारित समय में खुली बैठक एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठकें न कर मनमानी तरीके से कार्य योजना तैयार की जाती है, हैण्डपम्प व टीटीएसपी रीबोर व मरम्मत सहित अन्य मैटेरियल एवं लेबर के नाम पर फर्जी कार्य दर्शाकर भुगतान निकाल लिया गया है। जबकि किसी भी गांव कोई हैण्डपम्प रीबोर नहीं कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत वॉल पेंटिंग, जल निकासी, खाद के घूरे हटवाने, झाड़ी कटवाने, साफ-सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा छिड़काव, तालाब खाली कराने, पेड़ कटाई, पानी आपूर्ति जैसे कार्य दर्शा कर कराये फर्जी तरीके से भुगतान निकाल लिया गया है। तथा अन्य विकास कार्यों में घटिया सामिग्री का प्रयोग किया गया है।

उन्होंने कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग की है।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे