खन्दौली में पैसों के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल, गांव में अफरा-तफरी पुलिस फोर्स तैनात
एत्मादपुर (खंदौली)। थाना क्षेत्र के गांव मलूपुर में शनिवार की रात 9 बजे पैसों के लेन-देने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट पथराव फायरिंग की गई। तकरीबन 10 राउंड फायरिंग होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। तब तक आरोपित फरार हो गए।
फायरिंग मे छर्रा लगने से पडौसी युवक घायल हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच गई, लेकिन तब तक बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायल युवक को मैडीकल के लिये भेज जांच शुरू कर दी है। मलूपुर निवासी रिंका पुत्र पोनवीर सिंह ने पुलिस को बताया की सेमरा के गांव घडी राठौर निवासी राधे उसके यंहा से दूध लेने आता था, 8 महीने से रिंका ने राधे को दूध देना बंद कर दिया था। दोनों के बीच पैसों का लेन-देन का विवाद चल रहा था, आरोप है कि शनिवार शाम राधे रिंका के पास दूध का हिसाब करने आया था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि इसके बाद राधे गांव से चला गया। बाद में आधे घंटे बाद वह तीन बाइकों पर 6 अपने साथियों के साथ गांव मलूपुर पहुच गया और आते ही रिंका के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इस पर रिंका पक्ष के लोगों ने आरोपियों के ऊपर पथराव कर दिया। इस पर राधे और उसके समर्थको ने तमंचे निकालकर एक के बाद एक करीब 10 राउंड फायरिंग की। आवाज पर रिंका का पडौसी दिनेश घर से बाहर निकल आया, इसी दौरान वह छर्रा लगने से घायल हो गया। दिनेश के घायल होते ही ग्रामीणों ने राधे और उसके समर्थको ने आरोपियो काे पथराव कर गांव से दौडा दिया। पुलिस ने घायल दिनेश को मैडीकल के लिये भेजा है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया की दूध के पैसे के लेने देन को लेकर विवाद के बाद फायरिंग हुई, घायल दिनेश को मैडीकल के लिये भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।