संभल में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, फोर्स मुस्तैद – कलम के योद्धा

संभल में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, फोर्स मुस्तैद

0
  • डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च
  • सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कर रही निगरानी 

लखनऊ। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज होनी है। इसके साथ ही कोर्ट में सुनवाई भी है। जिसको लेकर पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है। जुमे की नमाज और कोर्ट में सुनवाई को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। संभल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है। मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

      जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ 70 जिला मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी पुलिस द्वारा चिन्हित जगहों पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही लोगों से शांतिपूर्वक मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की गई है। इसके साथ ही बाहरी लोगों के मस्जिद में आने की मनाही है। संभल में पीएसी की 15 कंपनियां और 2 आरएएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही 10 जिलों की पुलिस और महिला पुलिस बल सक्रिय है। दंगा निरोधी दस्ते की टीम लगातार इलाके पर विशेष निगरानी कर रही है। इलाके में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर संवेदनशील क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। पुलिसकर्मी बॉडी कैमरों के साथ तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही इलाके में भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

संभल की शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी। याचिका में 19 नवंबर को जिला अदालत द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है। 19 नवंबर को अदालत ने आदेश दिया था कि मस्जिद का सर्व किया जाए।

तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने बताया, 16 कंपनियां बाहर की हैं और लोकल पुलिस स्टैंडबाय पर है। कोशिश है कि कोई उकसावे वाली घटना न हो। कोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा, धार्मिक स्थलों को सुरक्षित किया गया है। इंटरनेट पर बैन रहेगा। अपील की गई है कि कम से कम संख्या में लोग जामा मस्जिद आएं। बाहर के लोग जामा मस्जिद में न आएं तो अच्छा है। उन्होंने बताया, जो लोग आएंगे उनके आधार की जांच होगी। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे