योगीराज में नहीं चलेगी गुंडागर्दी और अराजकता: डॉ. धर्मपाल सिंह, पीड़ित की तहरीर पर 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, सुबह कराई बाजार बंदी, बाद में खोले गए प्रतिष्ठान – कलम के योद्धा

योगीराज में नहीं चलेगी गुंडागर्दी और अराजकता: डॉ. धर्मपाल सिंह, पीड़ित की तहरीर पर 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, सुबह कराई बाजार बंदी, बाद में खोले गए प्रतिष्ठान

0

जैन समाज प्रकरण :-

 

एत्मादपुर में तनावपूर्ण शांति, पुलिस फोर्स तैनात, हमले के 9 आरोपित गिरफ्तार

 

एत्मादपुर (आगरा)। कस्बे के मौहल्ला जैनगंज में शनिवार की देरशाम एक्टिवा हटाने के विरोध में समुदाय विशेष और जैन समाज के लोग आमने-सामने आ गए थे। आरोप है कि समुदाय विशेष के 50 से 60 अज्ञात लोगों ने जैन समाज के लोगों को ऊपर लाठी-डंडा और फरसा से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए थे। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पर मय पुलिस बल के एसीपी पीयूष कांत राय और प्रभारी इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह मौके पर पहुँच गए।

 

 

पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। शनिवार की आधी रात में घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण कराया गया। रात्रि में ही पीड़ित विनय कुमार जैन (अन्ना) ने थाने में दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुन्नी खां के बेटे और उनके नाती व राजा समेत 50 से 60 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मौहल्ला शत्रुवान निवासी 9 हमलावरों को हिरासत में लिया गया है।

 

इलाके में तनाव को देखते हुए जैन समाज और व्यापारियों ने एकजुट होकर बाजार बंदी का ऐलान कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर उनके बाहर बैठ गए। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह आ गए। उन्होंने जैन समाज के अध्यक्ष विनय कुमार जैन (अन्ना) व बाजार के व्यापारियों के साथ उनके प्रतिष्ठान पर बैठकर वार्ता की गई। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगीराज में न गुंडागर्दी चलेगी और न ही अराजकता व दोषियों को कोताही नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नौ आरोपित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, उन पर कार्रवाई की जा रही है।

 

 

इधर, एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि एक्टिवा हटाने के विरोध में दोनों पक्षो के साथ मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अभियुक्त पंजीकृत कर 9 लोगों को हिरासत लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

 

ऐसे बढ़ा प्रकरण!

 

एत्मादपुर। बीते शनिवार की देर शाम समुदाय विशेष के चार लोग तेज रफ्तार कार में सवार होकर घर जा रहे थे, रास्ते में एक्टिवा खड़ा किया हुआ था। इधर, बड़े जैन मंदिर से जैन समाज के अनुयाई पूजा कर वापस लौट रहे थे। उनके द्वारा तेज रफ्तार कार न चलाने की बात की गई थी। आरोप है कि उन्होंने उनकी एक बात नहीं मानी। जिस पर विवाद खड़ा हो गया। दोनों ओर से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और मामला बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे