यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत
- कैंटर समेत तीन वाहन भिड़े
- शवों की पहचान में जुटी पुलिस
- थाना खन्दौली क्षेत्र का मामला
एत्मादपुर (आगरा)। खंदौली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों की सबको कब्जी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरहाल, पुलिस सभी मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है।
मंगलवार तड़के आगरा से नोयडा की तरफ जा रहे ट्रक और कैंटर में यमुना एक्सप्रेस-वे 161 वें किलोमीटर पर गाड़ियों की भिंडत हो गई। जिससे कैंटर गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे के बीच रास्ते में खड़ी हो गई। जिसके पीछे से आ रहे कार सवार अपनी कार से नीचे उतरकर कैंटर गाड़ी के चालक और क्लीनर का हाल-चाल जानने के लिए रुके। इस दौरान पीछे से आ रही एक सियाज कार ने वहां खड़े गाड़ी समेत सभी लोगों में टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।
नहीं हो सकी मृतकों की पहचान
पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मारे गए सभी मृतकों के शव क्षति-विक्षित अवस्था में होने से उनकी पहचान नहीं हो सकी है। घायल व्यक्ति की ज्यादा हालात ख़राब होने से उससे पूछताछ नहीं हो पाई है। बावजूद उसके पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है।