एत्मादपुर में शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
- नगदी, आभूषण समेत घरेलू सामान जलकर खाक
- स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर पाया काबू
एत्मादपुर (आगरा)। शार्ट सर्किट से घर मे लगी आग से नगदी, आभूषण व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर पानी डालकर काबू पाया लेकिन जब तक समान जलकर खाक हो गया।
शनिवार को नगर के मोहल्ला सत्ता के साबिर के घर में फ्रिज के पावर पॉइंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना के समय घर में साबिर की पत्नी शबनम व बेटी काजल छोटी बेटी जैनब घर के बाहर बैठी थी। आग जब दूसरे कमरे में पहुची तक उन्हें जानकारी हुई। घटना की जानकारी पर बस्ती के लोग पहुच गए, उन्होंने सप्लाई बंद कर आग बुझाई। लेकिन जबतक समान जलकर खाक हो गया। शबनम ने बताया कि 4 लाख के आभूषण, 2 लाख नकदी व एसी, फ्रिज, बेड सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी काजल की फरवरी में शादी है, उसकी शादी के लिए समान खरीद कर रख लिया था, सब कुछ जलकर खाक हो गया।