मानवाधिकार केवल मानवों के लिए है, दानवों के लिए नहीं: अटल बिहारी बजाज
- गरीब-असहाय वर्ग के लोगों की मदद को उठाया वीड़ा
- मानवाधिकार दिवस पर दी जानकारियां
एत्मादपुर (आगरा)। मंगलवार को गदपुरा रोड स्थित ए के पब्लिक स्कूल व राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज ने बाबा साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज ने मानवाधिकार दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन सम्मान, स्वाभिमान और समानता के साथ मानव अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक करता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज की कुरीतियों और विकृतियों के खिलाफ संघर्ष किया। लेकिन समाज को छोड़ने का विचार उनके मन में कभी नहीं आया। उनका उद्देश्य समाज में सुधार करना था। उन्होंने कहा, मानवाधिकार केवल मानवों के लिए हैं, दानवों के लिए नहीं।
इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज, कोषाध्यक्ष भीकम सिंह, सचिव मलखान सिंह, मुकेश कुमार बौद्ध, राकेश कुमार, राजन सिंह, भूप सिंह, फौरन सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, दीपांशु, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।