एत्मादपुर में सिपाही की बुलेट से कांवडिये से टकराई, काबड़ियों ने काटा हंगामा, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, घटना के देर बाद पहुंचे एसीपी ने मामला कराया शांत

- सिपाही की बुलेट को थाने ले जाने पर कावड़ियों ने जताया विरोध
- घटनास्थल सर्कल के फोर्स के अन्य थानों की पुलिस तैनात
एत्मादपुर (आगरा)। सोरों घाट कासगंज से 61 लीटर कांवड़ियों की दो टोली कावड़ लेकर मंगलवार को रवाना हुई थी। शनिवार की शाम करीब 8:30 बजे एत्मादपुर स्थित विकासखंड कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही कांवड़ियों की एक टोली में सिपाही की बुलेट सवार टक्करा गई, जिससे सिर में चोट आ जाने से काबड़िया घायल हो गया।
सूचना पर 112 डायल के साथ थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बुलेट टकराने से एक कांवडिया दीपू राजपूत निवासी श्यामो शमशाबाद आगरा घायल हो गया। साथ बुलेट सवार सिपाही संदीप सिंह भी गंभीर चोटिल हो गया। काबड़िया दीपू और सिपाही संदीप सिंह को पुलिस ने उपचार के लिए टूंडला के एफएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया। काबड़िया के सिर में गंभीर चोट को देख उसे आगरा के एस एन इमरजेंसी में रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मथुरा नौहझील के गांव जाफ़रपुर निवासी सिपाही संदीप सिंह फ़िरोज़ाबाद जनपद की पुलिस लाइन में तैनात हैं। वे तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे।
इधर, एत्मादपुर पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बुलेट को थाने ले जाया गया, जिसका अन्य साथ चल रही कांवड़ियों की टोली के काबड़ियों ने विरोध किया और हंगामा करने लगे। जिस पर पुलिस ने बुलेट को घटना स्थल पर ही खड़ा कर दिया। काबड़ियों का हंगामा बढ़ता देख सर्कल के पुलिस फोर्स के साथ अन्य थानों की पुलिस भी पहुँच गई। दुर्घटना के देर बाद एसीपी पीयूषकांत राय घटनास्थल पर पहुँच गए। उन्होंने 11:30 बजे काबड़ियों को समझाया और घायल अन्य साथी को सही उपचार के लिए आगरा के एसएन इमरजेंसी भेज दिया है।