एत्मादपुर में किसान से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी रकम, थाने में दी तहरीर, जाँच में जुटी पुलिस – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में किसान से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी रकम, थाने में दी तहरीर, जाँच में जुटी पुलिस

0

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर में स्टेशन रोड पर पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने आए किसान को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश होने स्लिप भरवाने के बहाने बदमाश गुमराह करके बैंक से 200 मीटर दूर ले गए। किसान का आरोप है कि पहले बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट की, उसके बाद जब में रखे 20-20 हजार रुपए की दो गड्डियां लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। लूट की घटना कई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें पीले कलर का ऑटो और उसका चालक इस घटना की भूमिका बयां कर रहा है।

 

एत्मादपुर के गांव नगला हंसराज निवासी 54 वर्षीय पीड़ित किसान सत्य प्रकाश पुत्र भूरी सिंह बघेल साइकिल से चलकर कस्बे स्टेशन रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में स्वयं के और अपनी पत्नी के खाते में 20-20 हजार रुपए की दो गड्डियां लेकर रुपए जमा करने आए थे। अनपढ़ होने के कारण उनसे बैंक का फॉर्म नहीं भरा जा सका। पड़ोस में घूम रहे अज्ञात दो बदमाश जिनकी उम्र लगभग 22 से 23 साल बताई जा रही है। वह किसान के पास पहुंचे और किसान पैसे जमा करने के लिए फॉर्म भरने को कहा, बैंक का फॉर्म भरते-भरते अज्ञात दो बदमाश किसान को गुमराह करके बैंक से बाहर ले गए। बदमाश किसान को पैदल पैदल बैंक से 200 मीटर दूर एत्मादपुर रेलवे स्टेशन के समीप ले गए। जहां अज्ञात दो बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट की और दोनों जेबों में रखी 20-20 हजार रुपए की दो गड्डियां निकाल कर फरार हो गए। लूट की पूरी घटना बैंक से लेकर रास्ते भर में लगी कई सीसीटीवी फुटेज कैमरों में कैद हो गई।

 

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि किसान के साथ हुई लूट की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। ऑटो चालक संदिग्ध की भूमिका में है।

 

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने  

एत्मादपुर। लूट की इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि दो बदमाश बैंक से किसान को गुमराह करके एत्मादपुर रेलवे स्टेशन की ओर ले गए। जहां सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश किसान को सड़क पर घूमाते दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद बदमाशो ने किसान की जब से रुपए निकाल लिए, जिसका किसान ने कतई विरोध नहीं किया और वहां से वापस हो लिया, और बदमाश पीले कलर के ऑटो में बैठकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे