एत्मादपुर में पुलिस ने ‘नारी’ को बताई मिशन की ‘शक्ति’

कस्बे के विनायक भवन में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और स्कूली छात्राएं
एत्मादपुर (आगरा)। मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को थाना पुलिस ने कस्बे श्री विनायक भवन मैरिज होम में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गांव-देहात और कस्बे सेे विभिन्न स्कूलों की छात्राएं व सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल की गईं।
आगरा पुलिस आयुक्त की पहल पर पुलिस टीम ने महिलाओं और बेटियों को मिशन शक्ति अभियान की ससक्त जानकारी दी गई। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रदेश स्तर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण के बारे में जागरूक किया। महिला संबंधी अपराध व जारी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 1091, 1098, 108, 102, 181, 1930 बेटियों को लैंगिक शोषण अपराध संबंधी जानकारी व साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी तथा आकस्मिक सेवाओं के लिए डायल 112 के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान उनके अभिभावकों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कांत राय, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह, एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक रेखारानी, अंकिता चौधरी, आरती, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, अमित आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।