एत्मादपुर के पुष्पा देवी हॉस्पिटल में मरीज से मारपीट, स्ट्रेचर से पलटा, मरीज के परिजनों ने काटा हंगामा, स्टाफ से महिला से की अभद्रता, डायल 112 के स्थानीय पुलिस मौके पर – कलम के योद्धा

एत्मादपुर के पुष्पा देवी हॉस्पिटल में मरीज से मारपीट, स्ट्रेचर से पलटा, मरीज के परिजनों ने काटा हंगामा, स्टाफ से महिला से की अभद्रता, डायल 112 के स्थानीय पुलिस मौके पर

0

Oplus_0

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के पुष्पा देवी अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट की गई, उसके बाद मरीज को स्ट्रेचर से पलट दिया। अस्पताल के स्टाफ ने महिला सहित मरीज के साथ तीमारदारों से मारपीट की। उसके बाद लोगों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। डायल 112 की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

 

 

गांव सुरैरा निवासी लक्ष्मी नारायण यादव का आरोप है कि उनका बड़ा बेटा जुगनू उर्फ योगेंद्र का गांव सुरेरा में मोटरसाइकिल के ब्रेक शू चिपकने के कारण बाइक फिसल गई थी, जिससे उसका पैर टूट गया। आनन-फानन में एत्मादपुर पुष्पा देवी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पहले रुपए जमा करने की बात कही। जिस पर परिजन राजी हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज चालू कर दिया। घायल के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने काउंटर पर आठ हजार रूपये जमा कर दिए हैं। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ को पैसे देने के बाद भी लेकर मरीज को स्ट्रेचर से पलट दिया। जिससे मरीज जमीन पर गिर गया। बचाव में आई उसकी पत्नी रेनू यादव, बेटा रिंकू और करन बचाव में आ गए। आरोप है कि स्टाफ ने उनके साथ भी मारपीट की। मरीज की पत्नी रेनू यादव के साथ बदसूलकी की गई।

 

 

इस दौरान मरीज के साथ आए लोगों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। मरीज के परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझा बुझाकर घायल मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। घटना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश बघेल भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने बताया कि घायल मरीज को इलाज के लिए आगरा भेज दिया है। उसके बाद डॉक्टर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे