जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना से आरटीओ कार्यालय के बाबुओं में मची खलबली, दलाल फरार

आगरा। आरटीओ कार्यालय में डीएम के अचानक निरीक्षण की सूचना सुनकर यहां काम करने वाले दलालों में खलबली मच गयी। रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस विभाग में काम करने वाले दलालों को यहां कार्यरत बाबुओं ने अपनी जान बचाने के लिए कार्यालय के कैंपस से बाहर कर दिया।
ज्ञात हो कि आरटीओ कार्यालय में काम पड़ते ही आम जनता सहम जाती है। उन्हें लंबी लाइन और उससे बचने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। आरटीओ दफ्तर में बिना दलालों के कोई काम नहीं होता। तमाम प्रयासों के बाद भी आरटीओ कार्यालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाबूओं की सेटिंग-गेटिंग से दलालों का ऐसा कॉकस बना हुआ है। जिनके बिना यहां कोई काम नहीं हो सकता है। लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन तक तमाम कार्यों के लिए लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है। ऐसी तमाम शिकायतें जिलाधिकारी को लगातार मिल रही थी। जानकारी के मुताबिक इन सब शिकायतों के बाद जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी आज दोपहर आरटीओ कार्यालय पहुंचे सकते हैं। लेकिन दलालों को जिलाधिकारी के निरीक्षण की खबर पहले ही लग गयी। खबर सुनते ही सभी दलाल आरटीओ कार्यालय से भाग खड़े हुए।