देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा: कृष्णवीर सिंह जादौन   – कलम के योद्धा

देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा: कृष्णवीर सिंह जादौन  

0

सब रजिस्ट्रार ने घिनौने स्थान पर स्थापित कराईं देवी देवताओं की प्रतिमा, हिंदू संगठनों में उबाल 

  • हनुमान सेना के विरोध के बाद बैकफुट पर आईं सब रजिस्टार  
  • एसडीएम ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया, हटाईं गई प्रतिमाएं
तहसील में रजिस्टर कार्यालय के बाहर विरोध करते हनुमान सेना के पदाधिकारी।

एत्मादपुर (आगरा)। तहसील मुख्यालय में सब रजिस्टार ऑफिस के बाहर दरवाजों पर तंबाकू सेवन करने से खराब हुई दीवारों के पास गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमाएं स्थापित कर दी गईं। जिसके फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से हिंदू संगठनों में उबाल आ गया। बजरंग दल और हनुमान सेवा के पदाधिकारियों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया।

सब रजिस्टार देशना जैन से वार्ता करते प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णवीर सिंह जादौन।

      हनुमान सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर कृष्णवीर सिंह जादौन के नेतृत्व में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हनुमान सेना के पदाधिकारियों ने सब रजिस्टार देशना जैन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे। इधर, संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायत सुन रहे एसडीएम संगम लाल गुप्ता को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने सब रजिस्टार देशना जैन को सभागार में बुलाकर देवी देवताओं की प्रतिमा हटाने के निर्देश दिए, हनुमान सेना और हिंदू संगठन के विरोध के बाद बैकफुट पर आईं सब रजिस्टार देशना जैन द्वारा लगाई गई देवी देवताओं की प्रतिमाओं को हटवाया गया।

कार्यालय के दरवाजे पर लगी प्रतिमाएं, विरोध करते हिंदू संगठन के पदाधिकारी।

      हनुमान सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर कृष्णवीर सिंह जादौन ने कहा कि हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र के तहत घिनौने स्थान पर देवी-देवताओं की प्रतिमा सब रजिस्टार देशना जैन ने स्थापित कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने और गलत आछोप लगाने वाले व्यक्तियों का खुलकर विरोध किया जाएगा और हिंदू समाज का अपमान कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।

     इस दौरान हनुमान सेना के रोहित चौधरी, भाजपा नेता भोला चौधरी, महानगर ओबीसी मोर्चा भाजपा के श्री निवास, उमेश बघेल, दिव्यांश जादौन, संदीप बघेल, राजेश सविता, भानु प्रताप सिंह तोमर, गुड़वीर सिंह त्यागी, राहुल कुलश्रेष्ठ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे