सम्मेलन में प्रो. ‘बघेल’ के संबोधन पर क्षत्रिय युवाओं का हंगामा

आगरा। गढ़ी रामी स्थित मैदान पर वीर शिरोमणि महाराणा सांगा की जयंती के अवसर पर रक्त स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रोफेसर बघेल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, उनके संबोधन पर युवा पंडाल की बल्लियों पर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे। बघेल को बीच में ही संबोधन रोकना पड़ा। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जयंती समारोह में शामिल होकर महाराणा सांगा के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो लोग अपनी जाति, धर्म, आध्यात्मिक और बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते, उन्हें समाज पीछे की ओर ले जाता है। सुमन को खुले मंच से वीर प्रतापी महाराणा सांगा से माफी मांग लेनी चाहिए।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के प्रति की गई टिप्पणी का प्रखर प्रतिवाद किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राष्ट्र के महान योद्धाओं और इतिहास पुरुषों का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।