एत्मादपुर में लेखपाल की कारगुजारी ने कराया हंगामा, बीस हजार की रिश्वत लेने का आरोप
- रूपये लेकर भी बनाया गलत कुरा
- महिला ने जमकर लेखपाल को सुनाई खरी-खोटी
एत्मादपुर (आगरा)। तहसील एत्मादपुर में आज एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। लेखपाल पर पैसा लेकर भी गलत कुरा बनाने का आरोप लगाते हुए लेखपाल को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। महिला को खींचकर अधिकारी ऑफिस में ले जाने लगी। हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।
उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह ने मामले की जांच तहसीलदार एत्मादपुर को सौंपी है। गांव धरैरा के पीपरिया निवासी सोनम राजपूत ने आज तहसील एत्मादपुर में हंगामा खड़ा कर दिया। माहिला का आरोप है कि लेखपाल अंकित शाह ने बीस हजार रुपये लेने के बाद भी गलत कुरा बनाया है। जबकि उक्त कुरा को एसडीएम पहले ही निरस्त कर चुके हैं। आरोप है कि लेखपाल अंकित शाह ने उससे बीस हजार की रिश्वत लेकर भी दूसरे पक्ष के हक में गलत कुरा बना दिया।
इस दौरान महिला ने लेखपाल के साथ खींचतान करते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। हंगामा देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। अन्य लोग भी लेखपाल की भ्रष्टाचार की कहानी सुनाने लगे। हंगामा बढ़ने पर उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह ने महिला को अपने चैंबर में ले जाकर बातचीत की, उसके बाद मामले की जांच के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा।