एत्मादपुर में दचकी भरी राह से गुजरेगी भगवान श्रीराम की बारात  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में दचकी भरी राह से गुजरेगी भगवान श्रीराम की बारात 

0
  • डेढ़ किलो मीटर के मैन रोड पर दर्जनों गड्डे
  • दचकी भरे मार्ग पर हिलोरे भरेगा भगवान श्रीराम जी का रथ
  • पौराणिक परंपराएं टूटी, नहीं है चाक-चौबंद व्यवस्थाएं  
  • स्वच्छ भारत मिशन का सपना टूटा 

एत्मादपुर (आगरा)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात आज शाम 7:00 बजे से निकलेगी। भगवान राम जी को दूल्हा स्वरूप में देखने के लिए दर्जन भर से अधिक गांव के ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग शामिल होते हैं। भगवान श्री राम की बारात उस दचकी भरे मार्ग से निकलेगी। जिससे उनका रथ हिलोरे भरेगा।

भगवान राम की बारात की राह में अनेकों गड्ढे।

एत्मादपुर कस्बे का मैंन बाजार कहे जाने वाला मार्ग दुर्भाग्यपूर्ण जख्मी हो गया है। राह में जगह-जगह विभिन्न गड्डे उत्पन्न हो गए हैं। हाईवे स्थित सतौली कट ढलान से लेकर बरहन रोड जनकपुरी महोत्सव तक सैकड़ो की संख्या में गड्डे भगवान श्रीराम के रथ को मुसीबत में डालेंगे। उनका रथ रास्ते भर में हिलोरे भरते हुए चलेगा। इधर, रामलीला मैदान की बात करें तो प्रत्येक शनिवार को घरेलू वस्तुओं का बाजार सजता है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में दुकान आवंटित की जाती हैं। प्रत्येक दुकानदार हर शनिवार को रामलीला मैदान परिसर में नगर पालिका द्वारा कराई गई इंटरलॉकिंग की ईंटें निकाली जाती हैं। जिसको लेकर पूरा मैदान पर अत्यंत जख्मी हो गया है। रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम और उनके प्रतिद्वंदी दशानन रावण के पात्र ठोकरे खाएंगे। नगर पालिका प्रशासन द्वारा उन गड्डों को अभी तक नहीं भरवाया गया है। मंगलवार शाम को रामलीला मैदान परिसर स्थित सीता स्वयंवर के दौरान निराश्रित गोबंश घूमते पाए गए। जिससे स्वयंवर में शामिल हुए बच्चे व वृद्धजन परिसर में दौड़ते नजर आए।

साफ सफाई के नाम पर रामलीला मैदान परिसर की पौराणिक परंपराएं मंगलवार को टूटी नजर आई। परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े मिले। आज 2 अक्टूबर (यानी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती (जन्मोत्सव) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की नींव रखी थी। साफ सफाई को दर किनार कर यह अभियान एक सपना बनकर रह गया है। इन सभी त्रुटियों को लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट ने नाराजगी व्यक्ति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे