एत्मादपुर में कबाडे के गोदाम में भीषण आग  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में कबाडे के गोदाम में भीषण आग 

0
  • देर रात पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
  • कस्बे के हनुमान गोला मंदिर के सामने की घटना 

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर कस्बे के महेंद्र भान विमला देवी इंटर कॉलेज के समीप हनुमान गोला मंदिर के सामने देररात कबाड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। कबाड़े के गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

आग की लफटों से धू-धूकर जलता कबाड़े का गोदाम।

घटना की सूचना पर दर्जनभर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। भयंकर आग की लपटों से आसपास के स्थानीय निवासियों में भगदड़ मच गई। जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। यह गोदाम स्वामी मोहल्ला शेखान निवासी नाजिर कुरैशी पुत्र जाहिद कुरैशी का बताया गया। गोदाम स्वामी के भाई वाहिद कुरैशी ने बताया कि कबाड़े के गोदाम में लगने से काफ़ी नुकसान हुआ है। सुबह होने पर घटना की जानकारी पर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नुकसान का आकलन लेखपाल से करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे