कुबेरपुर में एसबीआई की मिनी बैंक पर बदमाशों का धावा
- केंद्र प्रभारी को तमंचे की बट से किया लहूलुहान
- फायरिंग कर भागे बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें
एत्मादपुर (आगरा)। आज शुक्रवार की शाम कुबेरपुर में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा ग्राहक सेवा केंद्र पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने धाबा बोल दिया। तमंचे की बट केंद्र प्रभारी को लहूलुहान कर दिया। कैश काउंटर पर पहुंच कर लूटने का प्रयास किया। बाद में बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए।
कुबेरपुर भारतीय स्टेट बैंक के मिनी शाखा प्रभारी शैलेंद्र यादव के मुताबिक वह शाम को कैश काउंटर पर दिन भर का लेखा-जोखा का रजिस्टर मेंटेन कर रही थे। तभी मौका पाकर तीन हथियारबंद बदमाश उनकी शाखा में प्रवेश कर गए। बदमाशों ने उनको घेरने का प्रयास किया। विरोध करने पर तमंचे की बट से उन्हें घायल कर दिया और बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक और एक तमंचा छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर स्थानीय राहगीर शाखा पर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सीएसपी प्रभारी को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गए। खबर लिखे जाने तक केंद्र प्रभारी थाने में तहरीर देने की कार्रवाई में जुटे रहे।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल