कुबेरपुर में विधायक ने गिनाईं सरकार की योजनाएं
विधायक ने गिनाईं सरकार की योजनाएं
एत्मादपुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत भागूपुर पहुंची। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने सरकार की योजनाएं व उपलब्धियों को गिनाया।
सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत भागूपुर के नितिन गार्डन पहुंची यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह व ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने सयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं की 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के हर व्यक्ति, हर जगह तक पहुंच रही है। मोदी जी की गारंटी’ की गाड़ी पूरी विधानसभा के हर घर-हर द्वार खुशियों की सौगात लेकर पहुंच रही ।यात्रा का उद्देश्य लोगो को सरकारी योजना का लाभ पहुचना है। वही योजनाओ से वंचित रह गए लोगो के लिए कार्यक्रम में स्टोल लगाकर उक्त योजनाओ के बारे में अवगत कराया तथा लाभार्थियो को मौके पर ही आवेदन कराया साथ ही सभी को विकसित भारत की शपथ दिलाई तथा किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
इस दौरान ग्राम प्रधान राकेश यादव, लाल बहादुर शर्मा, गौरव शर्मा, विजय कुमार, शांति स्वरूप, नारायण सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।