एत्मादपुर अधीक्षक से विधायक खपा, अस्पताल में बच्ची की मौत पर चढ़ा पारा, निरीक्षण में चिकित्सक नदारद, दी चेतावनी – कलम के योद्धा

एत्मादपुर अधीक्षक से विधायक खपा, अस्पताल में बच्ची की मौत पर चढ़ा पारा, निरीक्षण में चिकित्सक नदारद, दी चेतावनी

0
  • अस्पताल में बच्ची की मौत पर चढ़ा विधायक का पारा
  • रात में विधायक ने सीएचसी पर किया निरीक्षण, चिकित्सक नदारद 

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के  गांव संवाई निवासी प्रसूता की प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई थी, जिस पर चिकित्सा प्रभारी से विधायक खफा हो गए है। उन्होंने रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसमें रेखा शर्मा स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट राकेश बघेल और फोर्थ क्लास कर्मचारी उपस्थित पाए गए।


विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने अस्पताल के ड्यूटी रजिस्टर, सहित तमाम रजिस्टर चेक किए, जिसमें अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा भी अनुपस्थित मिले। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक प्रभारी डॉ संजीव वर्मा को  जमकर फटकार लगाई। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का चिकित्सा प्रभारी ने मजाक बना कर रख दिया है। जिनकी शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव से करने की बात कही।
विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि एत्मादपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का अधीक्षक ने सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने अधीक्षक विभागीय जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात कही।

सीएचसी पर खुला खेल फरुखावादी!

एत्मादपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ. संजीव वर्मा का खुला खेल फर्रुखाबादी है। उन पर  चिकित्सकों से अनुपस्थित रहने के लिए दस हजार रूपये की डिमांड करने का आरोप है। जिस पर विधायक नाराज हो गए और कार्रवाई की बात कही।

रिपोर्ट —– राम किशोर बघेल, एत्मादपुर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे