बरहन की राम बारात में माँ काली की झांकी ने मचाया कौतु-हल! जुटी भीड़  – कलम के योद्धा

बरहन की राम बारात में माँ काली की झांकी ने मचाया कौतु-हल! जुटी भीड़ 

0
  • बरहन में निकाली गई भगवान श्री राम की बारात 
  • दर्जनभर देवी-देवताओं की झाकियां रहीं आकर्षण का केंद्र 
  • माँ काली की झांकी का किया अभूतपूर्व स्वागत 
  • देररात जनकपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल
  • कमेटी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत 
  • जनकपुरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात: प्रो. बघेल 

एत्मादपुर (आगरा) कस्बा बरहन में सोमवार की शाम मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। भगवान राम की बारात में दर्जनभर से अधिक देवी-देवताओं की झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भगवान राम की बारात का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ने फीता काटकर किया।

     बारात का शुभारंभ सराय जयराम स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से किया गया। भगवान राम की बारात बरहन-आवलखेड़ा मार्ग, हनुमान चौराहा, अशोकनगर, रेलवे फाटक व विभिन्न मार्गो से होते हुए मोहल्ला ताल में सजाई गई जनकपुरी महोत्सव में पहुंची। जहां भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूपों की आरती उतारकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

      तदपश्चात देर रात्रि पधारे केंद्रीय पशुधन, दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जनकपुरी महोत्सव में शिरकत की। जहां कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हमारे पूर्वजों द्वारा चलाई गई पौराणिक धार्मिक परंपराएं आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की ससुराल जनकपुरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

फोर्स तैनात

बरहन में निकाली गई भगवान राम की बारात में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस पर तैनात किया गया। राम बारात के विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़ी इंतजामात देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे