एत्मादपुर में बागी सभासदों की शिकायत पर जाँच पहुंची नगर पालिका!  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में बागी सभासदों की शिकायत पर जाँच पहुंची नगर पालिका! 

0
  • पालिका में आय संपत्ति का ब्यौरा न देने पर बागी हुए थे दर्जनभर सभासद 
  • मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और डीएम से लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत कर चुके हैं सभासद 
  • पालिका में मनमानी और भ्रष्टाचार की गई थी शिकायत

एत्मादपुर (आगरा)। बीते दिनों नगर पालिका प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर बागी हुए दर्जनभर सभासदो ने डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी को लेकर शिकायत की थी।

        मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी आगरा को नगर पालिका में हो रही मनमानी और भ्रष्टाचार की जांच सौपी है। जिसको लेकर एडीएम राजस्व ने जांच अधिकारी नियुक्त कर एसडीएम एत्मादपुर संगम लाल गुप्ता को जांच करने के निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने एत्मादपुर नगर पालिका पहुंचकर बागी दर्जनभर सभासदों के समक्ष पालिका प्रशासन से दस्तावेज प्रस्तुत कराए, जिस पर बागी सभासद असंतुष्ट नजर आए। उनका कहना है कि जांच टीम जिन भ्रष्टाचारी स्थलों का निरीक्षण नहीं करेगी, तब तक जांच अधूरी मानी जाएगी। बागी सभासदों के प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ सभासद राज कपूर मौर्य ने बताया कि नगर पालिका ने 2 वर्ष के अंतराल में हुए विकास कार्यों का अभी तक लेखा जोखा नहीं दिया है। आउटसोर्सिंग में कितने कर्मचारी लगाए गए हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए। एत्मादपुर के गांव रनपई के पास करोड़ों रुपए की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र (MRF PLANT) लगाया गया है। उसकी भी जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि जांच अधिकारी ने समय के अभाव को लेकर जांच प्रक्रिया पूरी नहीं की है। जिससे सभासद असंतुष्ट है।

      इस दौरान सभासद राज कपूर मौर्या, राजदीपक गुप्ता, अमित राठौर, नीतू, मिथलेश देवी, गुड़िया रानी, मुजीम खान, सावित्री, आकाश और धर्मेंद्र आदि सभासद मौजूद रहे।

 

जांच अधिकारी ने पालिका से किया जवाब-तलब 

एत्मादपुर। दर्जनभर से अधिक सभासदों ने मुख्यमंत्री योगी से नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी की शिकायत की है। एसडीएम एत्मादपुर द्वारा नगर पालिका कार्यालय पहुंचे नगर पालिका प्रशासन और शिकायतकर्ता सभासदों को आमने-सामने बिठाया और शिकायतों के बिंदुओं पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी रवि कुमार और बाबू समीम खान से जवाब मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे