एत्मादपुर में तीन अगस्त को होगी राष्ट्रीय नवोदित कवि स्पर्धा और कवि सम्मलेन, विगत वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है संस्था, विभिन्न प्रदेशों के शामिल होंगे कवि  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में तीन अगस्त को होगी राष्ट्रीय नवोदित कवि स्पर्धा और कवि सम्मलेन, विगत वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है संस्था, विभिन्न प्रदेशों के शामिल होंगे कवि 

0

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के हाइवे स्थित होटल पाम गैलेक्सी में हिंदी साहित्य के लिए विगत बर्षों से कार्य कर रही देश की अग्रणी श्रीअक्षरा संस्था द्वारा नवोदित कवियों के लिए एक स्पर्धा का आयोजन तीन अगस्त को किया जा रहा है। जिसमें नवोदित काव्य स्पर्धा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी किया जाएगा।

 

संस्था के अध्यक्ष डॉ. अरुण उपाध्याय ने बताया कि संस्था को देशभर से 150 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 30 नवोदित कवियों को तीन अगस्त को स्पर्धा में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रित किया गया है। जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड आदि स्थानों से नवोदित कवि एवं कवयित्री काव्यपाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि स्पर्धा में निर्णायक मंडल द्वारा 10 नवोदित कवियों को चयनित किया जाएगा। जिन्हें संस्था की तरफ से मानदेय, उपहार आदि दिए जायेंगे। इस मौके पर शाम को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। जिसमें प्रयागराज से प्रीति पांडेय, दिल्ली से ज्योति उपाध्याय, नोएडा से चेतन चर्चित, इटावा से गौरव चौहान, झांसी से पंकज अभिराज काव्यपाठ करेंगे।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे