होटल पाॅम गैलेक्सी में राष्ट्रीय नवोदित कवि स्पर्धा आयोजित, 30 नवांकुर कवियों ने किया प्रतिभाग निर्णायक मंड़ल ने चुने 10 कवियों के नाम – कलम के योद्धा

होटल पाॅम गैलेक्सी में राष्ट्रीय नवोदित कवि स्पर्धा आयोजित, 30 नवांकुर कवियों ने किया प्रतिभाग निर्णायक मंड़ल ने चुने 10 कवियों के नाम

0

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के हाईवे स्थित होटल पाॅम गैलेक्सी में रविवार को सामाजिक संस्था श्री अक्षरा के बैनर तले राष्ट्रीय नवोदित कवि स्पर्धा आयोजित की गई।

 

जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, और उत्तराखंड़ से आए 30 नवांकुर कवि और कवित्रियों ने प्रतिभाग किया। उनमें से निर्णायक मंड़ल ने 10 नवांकुर कवियों का चयन किया गया। सामाजिक संस्था श्री अक्षरा के संस्थापक एवं अध्यक्ष डाॅ. अरूण उपाध्याय के साथ जज की भूमिका दिनेश कांत दोषी, सुबोध सुलभ, एलेश अवस्थी और दिलीप बघेल ने सभी चयनित नवांकुर कवियों व कवित्रियों को उपहार तथा मानदेय देकर सम्मानित किया है।

 

 

इस अवसर पर चयनित नवांकुर कवियों ने साहित्य के क्षेत्र में अनेकों कविताओं और शेरों शायरी के माध्यम से समूचे साहित्य मंच को झकझोर दिया। जिसमें परिसर में उपस्थित श्रोताओं ने खूब हंसी के ठहाके भरे। इसी क्रम में संध्या के समय परिसर में राष्ट्रीय कवि सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे