दादी ने अपहरण के बाद कराई थी मासूम मयंक की हत्या, पुलिस पूछताछ में हुआ घटना का पर्दाफाश  – कलम के योद्धा

दादी ने अपहरण के बाद कराई थी मासूम मयंक की हत्या, पुलिस पूछताछ में हुआ घटना का पर्दाफाश 

0

पड़ोस की मुंह बोली दादी ने अपहरण के बाद कराई थी मासूम मयंक की हत्या, पुलिस पूछताछ में हुआ घटना का पर्दाफाश

  • फिरौती की खातिर मासूम की ले ली बलि  
  • नींद की 10 गोलियां खिलाकर किया बेहोश, नहर में फेंका

 

‘दादी का रिश्ता बना कलंक’

एत्मादपुर (आगरा)। थाना बरहन क्षेत्र के गांव अमानाबाद में पांच वर्षीय मासूम मयंक की फिरौती मांगने के लिए अपहरण किया, उसके बाद नींद की अधिक गोलियां खिलाने से मासूम बेहोश हो गया, बाद में पकडे जाने की डर से बेहोश मासूम को बोरे में बंद कर नहर में जिंदा फेंक दिया। जिससे उसकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

पांच वर्षीय मासूम मयंक उर्फ मुन्नू की हत्या की वजह पड़ोस की रहने वाली मुंह बोली दादी कल्पना शर्मा और उसका भाई ललित कुमार निकला। बहन कल्पना शर्मा के कहने पर उसका भाई सहपऊ हाथरस निवासी ललित कुमार गांव आया था। कल्पना शर्मा की पति शिक्षक हैं। वे सोनभद्र में तैनात हैं। पुलिस पूछताछ में इन सभी वज़हों का खुलासा किया गया। पुलिस ने हत्यारोपी कल्पना शर्मा और और उसके भाई ललित कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें   आप’ की मुख्यमंत्री बनते ही अतिशी ने क्या कुछ कहा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

शनिवार की शाम 5 वर्षीय मयंक घर से लापता हो या हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुद की दर्ज कराई। मासूम नहीं मिला उसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। परिजनों और पुलिस को पड़ोसी युवक पर शक था, पुलिस आरोपित की खोजबीन कर रही थी, लेकिन इसमें और ही कहानी निकली। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। गांव के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। उसमें पता चला कि गांव से कौन-कौन व्यक्ति उसे दिन बाहर और अंदर आया था। जिसमें एक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर पीछे बोरे में रखकर कुछ ले जा रहा था। पुलिस ने उसे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

गांव अमानाबाद निवासी संजय शर्मा कि पड़ोस में उनकी मुंह बोली चाचा कल्पना शर्मा रहती हैं। उनके कहने पर ही उनका भाई ललित कुमार सहपऊ हाथरस से आया हुआ था। पुलिस ने घटना के बाद विभिन्न लोगों के मोबाइल फोन सर्विस लाइंस पर लगा दिए थे। जिसमें सब कुछ कैद हो रहा था। दादी कल्पना शर्मा को इसकी भनक भी नहीं थी। कि उनके साथ क्या होने वाला है। जो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में बड़ा ले जाता हुआ दिख रहा था, जिसकी पहचान कल्पना शर्मा के भाई ललित के रूप में की गई। पुलिस ने वहीं से छानबीन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भाई ललित और उसकी बहन कल्पना शर्मा को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की गई कि बोर में क्या था? पूछने पर वह दोनों शक पका गए और घटना का राज खोल दिया। जिसे परिजनों के होश उड़ गए। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, और ग्रामीण भी सन्न रह गए।

मासूम को खिलाई नींद की 10 गोलियां, फिर हो गया बेहोश, डर से कांप गए हत्यारोपी 

एत्मादपुर। 5 वर्षीय मासूम मयंक की मुंह बोली दादी कल्पना शर्मा ने मासूम के अपहरण के बाद उसको छुपाने के लिए इकट्ठी 10 नींद की गोलियां खिला दी और वह बेहोश हो गया। दोनों डर की वजह से शक पका गए, पर मासूम को बोरे में बंदकर गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर सहपऊ रजवाह नहर में जिंदा फेंक दिया। पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। बहराल, दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मासूम मयंक के घर कोहराम के साथ सन्नाटा पड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे