आज से नए आपराधिक कानून लागू, एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने प्रधान व बीडीसी सहित सभ्रांत लोगों को दी जानकारी
एत्मादपुर (आगरा )। भारतीय चिंतन पर आधारित न्याय प्रणाली को लेकर नए आपराधिक कानून एक जुलाई आज से लागू हो गए हैं। एसीपी सुकन्या शर्मा ने थाना परिसर में नगर व देहात क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर नए कानून की जानकारी दी। उन्होंने आम-जनमानस को जागरूक होने ने की अपील की।
रविवार को थाना परिसर के मीटिंग हॉल में एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में नए आपराधिक कानून लागू होने को लेकर नगर व देहात क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों के साथ जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय चिंतन पर आधारित न्याय प्रणाली के तहत नए आपराधिक कानून लोगों को औपनिवेशिक मानसिकता और उसके प्रतीकों से मुक्त करेंगे।ये दंड के बजाय न्याय पर ध्यान केंद्रित है, नया कानून सबके साथ समान व्यवहार मुख्य विषय है। साथ ही यह कानून भारतीय न्याय सहिता की मूल भावना को प्रकट करता है। नया कानून व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देगा व मानव अधिकारों के मूल्यों के अनुरूप है तथा आत्म न्याय समानता और निष्पक्षता है। नए कानून में महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराध की सजा को और कड़ा किया गया है। नई पुरानी धाराओं को बदला गया है। वही पुलिसकर्मियों को भी नए कानून जानकारी दी गयी।
इस दौरान इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह, खंदौली एसओ राजीव कुमार बरहन एसओ राजीव, सुमित सेन प्रधान, राजदीपक गुप्ता, मुकेश बघेल, पवन गुप्ता, श्रर्यांश जैन, मुफिज खान, सोमेंद्र राजपूत, शारदा देवी सहित तमाम ग्राम प्रधान व सभासद सहित तमाम व्यापारी लोग मौजूद रहे।