3 दिन से लापता वृद्ध की हत्या, खेत में फेंकी लाश, महिला समेत तीन गिरफ्तार
रुपयों और नाजायज संबंधों को लेकर की गई हत्या, महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार, एक फरार
- मुरैना से अपनी ननिहाल में रूपयों की ब्याज वसूलने आता था वृद्ध
- पिता से संपर्क न होने पर बेटे ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी
- अवैध संबंधों का जिक्र आया सामने, मामले की जांच में जुटी पुलिस
एत्मादपुर (आगरा)। मध्य प्रदेश के मुरैना से अपनी ननिहाल में रूपयों की ब्याज वसूलने आए वृद्ध की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उनकी लाश गांव से एक किलोमीटर दूर खाली खेत में पड़ी मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर इलाकाई पुलिस टीम के साथ एसीपी एत्मादपुर, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतादें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के थाना देवगढ़ के गांव खरका निवासी 72 वर्षीय वृद्ध राम प्रेमी सिकरवार पुत्र स्व. हुकम सिंह अपनी ननिहाल थाना बरहन क्षेत्र के गांव कटका में गोल्ड लोन पर ब्याज वसूलने के लिए हर माह आते थे। ग्रामीणों के मुताबिक वह एक से लेकर दस तारीख तक गांव में लोगों को ब्याज पर रुपयों की वसूली करते थे। वह इस महीने की एक तारीख को गांव आए और लोगों से रुपयों का तगादा करने लगे। उसके दूसरे दिन गांव से लापता हो गए। मामा के बेटे रामवीर सिंह चौहान ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में वृद्ध के बेटे अजीत को मामले की जानकारी हो गई और वह भी गांव में आ गया। पिता का सुराग न लगने से उसने थाना बरहन में पिता के लापता हो जाने की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके बाद से पुलिस वृद्ध की खोजबीन में जुट गई। लापता होने के पांचवें दिन गांव के एक किलोमीटर दूर एक खाली खेत में उनकी लाश पड़ी मिली है। जिसे परिजनों और ननिहाल के लोगों में कोहराम मच गया। सभी लोग घटनास्थल पर रवाना हो गए।
फिलहाल, बरहन पुलिस हत्या के कारणों का पता लग रही है। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर महिला सुनीता, विजय ऊर्फ मिंटू, अजय सिंह, राहुल कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। जिसमें तेजवीर नामक व्यक्ति फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुईं हैं। एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत राय ने बताया की वृद्ध की हत्या के मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
गांव में 14 लाख रुपए की थी वसूली
एत्मादपुर। 72 वर्षीय वृद्ध राम प्रेमी के 14 लाख रुपयों की गांव के लोगों पर वसूली थी। गांव की सुनीता नामक महिला 1.60 लाख और तेजवीर पर 1.50 लाख व तीन लोगों पर 14 लाख रुपयों रकम बकाया थी। उसको लेने वह हर माह गांव आते थे। लेकिन किंहीं कारणों से गांव में अपहरण हो गया और बाद में हत्या कर दी गई।
अवैध संबंधों का जिक्र आया सामने
एत्मादपुर। ब्याज की रकम वसूलने वाले वृद्ध रामप्रेमी की ननिहाल कटका में किसी महिला से अवैध संबंधों की तरह-तरह का जिक्र सामने आया है। इन्हीं कारणों से वृद्ध की हत्या कर दी गई हो। बहराल, एसीपी पीयूषकांत राय ने इस प्रकरण की पुष्टि की है। मामले की जाँच में जुटी हुई है।